एप डाउनलोड करते ही मोबाइल से डेटा की चोरी, डीएसपी ने किया अलर्ट।
दरभंगा: साइबर अपराध से लोगों को सतर्क करने के लिए रविवार को दरभंगा के लहेरियासराय स्थित साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। साइबर डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में बिजली बिल अपडेट के नाम पर साइबर ठगी के कई मामले सामने आए हैं।

ठग खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर कॉल करते हैं। फिर एक एप डाउनलोड करने को कहते हैं। ऐप डाउनलोड करते ही मोबाइल का पूरा कंट्रोल उनके पास चला जाता है।

डीएसपी ने बताया कि ऐप के जरिए ठग मोबाइल की सेटिंग बदल देते हैं। बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। साइबर थाना को इस तरह की कई शिकायतें मिली हैं। लोगों को समझाया गया कि कोई भी कॉल आए तो बिना जांचे-परखे ऐप डाउनलोड नहीं करें। कोई ओटीपी मांगे तो नहीं दें। अगर बिजली विभाग या बैंक से जुड़ा कोई मामला हो, तो खुद संबंधित कार्यालय जाकर जानकारी लें।

राहुल कुमार ने कहा कि ठग विभागीय अधिकारी का नाम लेकर कॉल करते हैं। डराने की कोशिश करते हैं। लोग घबरा जाते हैं और अपनी जानकारी शेयर कर देते हैं। इससे अकाउंट खाली हो जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान कॉल पर भरोसा न करें। कोई भी जानकारी, ओटीपी या बैंक डिटेल शेयर नहीं करें।

अगर किसी को ऐसा कॉल आता है, तो तुरंत साइबर थाना में शिकायत करें। 1930 पर कॉल कर सकते हैं। डीएसपी ने दरभंगा के लोगों से अपील की कि सतर्क रहें। किसी भी फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत स्थानीय थाना या साइबर थाना में आवेदन दें। उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है।
0 Comment