पिता ने आठ महीने के बच्चे को दो लाख में बेचा, बरामद करने गई पुलिस से भिड़े ग्रामीण।
दरभंगा: जिले के भालपट्टी इलाके में 8 महीने के बच्चे को खरीदने और बेचने का मामला सामने आया है। बच्चे की मां की शिकायत पर सोनकी थाना की पुलिस ने गुरुवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए नवजात को बरामद कर लिया। बच्चा फिलहाल अपनी मां के पास है। मामला अहियापुर गांव का है। पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अहियापुर गांव के लोग और सोनकी थाना के पुलिसकर्मी आपस में भिड़ते दिख रहे हैं। वीडियो में गोली चलने की आवाज भी आ रही है।

बच्चे की मां राजमति देवी ने गुरुवार सुबह ही सोनकी थाना की पुलिस को नवजात को बेचने की शिकायत की थी। इसके बाद सोनकी थाना की पुलिस जब अहियापुर गांव में नवजात को बरामद करने पहुंची तो गांव के लोगों ने विरोध किया। गांव के लोगों का कहना था कि महिला ने दो लाख रुपए देकर बच्चा खरीदा है। ये कहते हुए गांव के लोग सोनकी थाना के पुलिसकर्मियों से भीड़ गए। इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग का आरोप लगाया। हालांकि सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने फायरिंग से इनकार किया।

राजीव कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है। अगर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की होगी तो उसका सत्यापन किया जाएगा। कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया। कुछ लोगों ने सहयोग भी किया। जो लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

सोनकी थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने बताया कि महिला राजमति देवी की शिकायत के मुताबिक, नवजात को उसके पति सोनलाल महतो ने मंगलवार को दो लाख रुपए में सोनकी के ही रहने वाले राजकिशोर चौपाल को बेच दिया था। राजकिशोर ने फिर बच्चे को अहियापुर की रोशनी कुमारी को दो लाख में बेच दिया। रोशनी को बेटा नहीं है, उसकी दो बेटियां हैं।

0 Comment