दरभंगा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतई में कक्षा छह की छात्रा के साथ शिक्षक की मारपीट का मामला सामने आया है। 13 वर्षीय छात्रा ने बताया कि शिक्षक अनिल कुमार ने उसे क्रिकेट के विकेट से पीटा।

Advertisement

घटना उस समय हुई जब शिक्षक ने पत्ता बिछाने को कहा। छात्रा के नहीं करने पर गुस्से में आकर शिक्षक ने कमर के नीचे विकेट वार किया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया।

Advertisement

उन्होंने शिक्षा विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। चोटिल बच्ची को इलाज के लिए पीएचसी मनीगाछी ले जाएगा।गांव में भी घटना को लेकर नाराज़गी है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामकरण दास, पंसस प्रतिनिधि मोहम्मद कादिर समेत कई लोगों ने कहा कि इस तरह की हिंसा बच्चों के मानसिक विकास पर असर डालती है। शिक्षकों को संयम रखना चाहिए।प्रभारी बीईओ ने बताया कि वे जिला मीटिंग में हैं। मामले की जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement