क्रिकेट के विकेट से शिक्षक ने छात्र को पीटा, ग्रामीणों में आक्रोश।
दरभंगा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतई में कक्षा छह की छात्रा के साथ शिक्षक की मारपीट का मामला सामने आया है। 13 वर्षीय छात्रा ने बताया कि शिक्षक अनिल कुमार ने उसे क्रिकेट के विकेट से पीटा।

घटना उस समय हुई जब शिक्षक ने पत्ता बिछाने को कहा। छात्रा के नहीं करने पर गुस्से में आकर शिक्षक ने कमर के नीचे विकेट वार किया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया।

उन्होंने शिक्षा विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। चोटिल बच्ची को इलाज के लिए पीएचसी मनीगाछी ले जाएगा।गांव में भी घटना को लेकर नाराज़गी है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामकरण दास, पंसस प्रतिनिधि मोहम्मद कादिर समेत कई लोगों ने कहा कि इस तरह की हिंसा बच्चों के मानसिक विकास पर असर डालती है। शिक्षकों को संयम रखना चाहिए।प्रभारी बीईओ ने बताया कि वे जिला मीटिंग में हैं। मामले की जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

0 Comment