जिले के 10 टॉप अपराधियों में शामिल इमरान खान को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले में हत्या, अपहरण, लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित मोस्ट वांटेड अपराधी मो इमरान खान को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इमरान पर सरकार ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह हायाघाट थाना क्षेत्र के ओलियाबाद वार्ड नंबर-2 का रहने वाला है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी ने बताया कि इमरान जिले के 10 टॉप अपराधियों में शामिल है और लंबे समय से फरार चल रहा था।

14 अक्टूबर 2023 को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज अंधेरियाबाग मोहल्ले के रहने वाले प्रदीप कुमार साह के बेटे विक्की कुमार का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो समेत कई लोगों को पकड़ा था। उसी केस में इमरान का नाम सामने आया था। तभी से वह फरार था।

लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि इमरान दरभंगा शहर में ही छिपा है। गुरुवार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अपहरण मामले में थाना में 487/23 नंबर का केस दर्ज है।

विक्की की हत्या के विरोध में मोहल्ले के लोगों ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। लहेरियासराय-दरभंगा बेलवागंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया था। अब तक विक्की का शव नहीं मिला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या मामले में इमरान फरार था। बाकी नामजद आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

0 Comment