राज्यसभा सांसद संजय झा के कार्यों से प्रभावित होकर दरभंगा के दो युवकों ने निकाली कांवड़ यात्रा।
दरभंगा: सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिए काँवर यात्रा आम बात है, लेकिन दरभंगा के बलभद्रपुर से निकले काँवरिया कन्हैया कुमार की यात्रा खास बन गई है। वे इस बार काँवर उठाकर सुल्तानगंज से देवघर की पदयात्रा कर रहे हैं, लेकिन अपने परिवार या निजी सुख के लिए नहीं, बल्कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए।

कन्हैया जी का कहना है कि वे संजय झा द्वारा सम्पूर्ण मिथिला में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों से अत्यंत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “जिस तरह बाबा बैद्यनाथ के दर से कोई खाली नहीं लौटता, उसी तरह संजय झा के द्वार से भी हर जरूरतमंद को आशा और सहायता मिलती है। बाबा से प्रार्थना है कि संजय झा को लंबी उम्र और और अधिक शक्ति मिले, ताकि वे ऐसे ही जनसेवा करते रहें।

इस काँवर यात्रा में उनके कई साथी भी शामिल हैं, जो संजय झा के लिए भोलेनाथ से आशीर्वाद माँगते हुए पैदल यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि एक जनप्रतिनिधि के प्रति जनता की भावनात्मक आस्था और विश्वास को भी दर्शाती है।

स्थानीय लोगों और जदयू कार्यकर्ताओं के बीच यह यात्रा चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे राजनीति में सकारात्मकता और सेवा की भावना का एक प्रेरक उदाहरण मान रहे हैं।

0 Comment