मनरेगा योजना के तहत हो रहे कार्य का वीडियो बनाने पर दबंगों ने युवक को पीटा, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के कमरकाला पंचायत में मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य की वीडियो बनाने पर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

सोंगहा निवासी बबलू साहू ने सोमवार को बिरौल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर मनरेगा से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। ट्रैक्टर और जेसीबी से हो रहे काम की वीडियो शूटिंग करने पर कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई की। आरोपियों ने उनका मोबाइल फोन और ब्लूटूथ छीन लिया।

पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करने वाले मुखिया के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी है। स्थानीय लोगों की मदद से मामला शांत कराया गया।

थानाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। वहीं पंचायत के मुखिया कल्पना प्रिया ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

0 Comment