दरभंगा: न्यायालय के आदेश से रविवार को जाले प्रखंड क्षेत्र के मुरैठा गांव में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बुल्डोजर चलाए गये। अतिक्रमणकारी खूनी चौपाल के तीन पुत्र शनिचर चौपाल, किसुन चौपाल और शिवजी चौपाल का अलग अलग पक्का मकान को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया। तीनों अतिक्रमणकारियों ने मुरैठा गांव के खाता नम्बर 116 खेसरा 7801पर मकान बना लिया। भूमि के मालिक मुरैठा निवासी अरूण साह ने उक्त जमीन पर अतिक्रमण करने वाले तीनों भाइयों से जमीन का मुआवजा मांगी,अनसुना लेकिन अतिक्रमण कर घर बना लेने के ग्रामीणों की पंचायत हुई, लेकिन पंचायत का फैसला को मानने से इनका कर दिया। उल्टे भूमि मालिक को विभिन्न तरह का धमकी धमकी दिया गया। तब अरुण कुमार साहु ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जहां उक्त अतिक्रमण के निरुद्ध अदालत का आदेश से न्यायालय के नाजीर थानाध्यक्ष दर्जनाधिक पुलिसबल पहुंचकर रविवार को भूमि नापीकर बुल्डोजर से सभी अतिक्रमण किए पक्का घर पर जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया। वहीं भूमालिक अरुण साह ने अतिक्रमण खाली कराए जमीन की घेराबंदी कर दिया।

Advertisement