नगर पुलिस अधीक्षक ने सिंहवाड़ा थाना का किया निरीक्षण।
दरभंगा: नगर पुलिस अधीक्षक ने सिंहवाड़ा थाने का दौरा किया। उन्होंने थाने में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। बैठक में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी और अन्य जांच अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। साक्ष्य संग्रह और गवाहों के बयान दर्ज करने पर जोर दिया। सीसीटीवी और फोरेंसिक जैसे तकनीकी संसाधनों के उपयोग के निर्देश दिए।

चोरी, हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में समय पर चार्जशीट दाखिल करने को कहा। क्षेत्र में नशा तस्करी और अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए गश्त बढ़ाने के आदेश दिए। खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।

थाने में दर्ज शिकायतों के निपटारे पर विशेष ध्यान देने को कहा। महिलाओं और कमजोर वर्गों की शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए गए।

0 Comment