दरभंगा: शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर विराम लगाते हुए लहेरियासराय थाना की पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

हाल के दिनों में दरभंगा शहर में बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आ रही थीं। इन चोरी की गई बाइकों का इस्तेमाल शराब तस्करी और अन्य आर्थिक अपराधों में किया जा रहा था। इस पर रोक लगाने के लिए गठित एसआईटी टीम ने लगातार खुफिया सूचना के आधार पर बेलवागंज वंगाली टोला के रोड नंबर-4 स्थित एक खंडहर पर छापेमारी की, जहां से चोरी की गई एक पल्सर बाइक के साथ रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, इस दौरान चार अन्य आरोपी फरार हो गए।

Advertisement

टीम ने अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए फरार तीन अन्य अपराधियों को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह गिरोह अंतरजिला स्तर पर सक्रिय है और दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। साथ ही, ये चोरी की गई बाइकों से शराब तस्करी व अन्य आपराधिक कार्यों को अंजाम देते थे।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज निवासी राजा महतो के पुत्र रवि महतो, सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर निवासी श्यामशाह के पुत्र सन्नी कुमार, नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज निवासी सुनील महतो के पुत्र सोनू कुमार एवं सदर थाना क्षेत्र के कटरहिया निवासी मो० लालाबाबू के पुत्र मुस्तफा के रूप में हुई। जबकि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

Advertisement

वहीं पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के एक पल्सर बाइक, दो पैशन प्रो बाइक, एक मोबाइल एवं अन्य वाहनों के पांच चाभी भी बरामद किया गया है।

वहीं छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, पीयूष कुमार, राजेश कुमार रंजन, बालकांत कुमार एवं मोटर साइकिल गस्ति दल के जवान मौजूद रहे।