राहुल गांधी के कार्यक्रम को रोकने में असफल होने के आरोप में जिला कल्याण पदाधिकारी निलंबित।
दरभंगा: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने राहुल गांधी के दरभंगा दौरे के दौरान हुए हंगामा मामले में बड़ी करवाई की है। दरभंगा के जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 15 मई को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास सभागार में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर हुई है।

जारी आदेश में बताया गया है कि जिला कल्याण पदाधिकारी विभागीय मार्गदर्शिका के उल्लंघन को रोकने में विफल रहे। पत्र के अनुसार, कल्याण विभाग द्वारा संचालित किसी भी छात्रावास परिसर में राजनीतिक परिचर्चा, सभा या सार्वजनिक राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके आंबेडकर छात्रावास परिसर में राहुल गांधी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी। घटना के बाद दरभंगा के जिला पदाधिकारी ने 15 मई को आलोक कुमार के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग ने प्रारंभिक जांच के बाद कार्यवाही की प्रक्रिया आरंभ की। समाज कल्याण विभाग ने बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम-17 के तहत आलोक कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

0 Comment