आरएस टैंक फीडर से जुड़े इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: भीषण गर्मी में शनिवार को पूरे दिन बिजली उपभोक्ता परेशान रहे। बार-बार बिजली कट रही थी। डरहार, गोविंदपुर, डीएमसीएच परिसर और अन्य जगहों पर बिजली के कटते रहने से लोगों को भीषण गर्मी में दिक्कत हुई।

विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि रविवार को दोनार स्थित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी आरएस टैंक फीडर में मेंटनेंस का काम होगा। इस कारण रविवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रभावित इलाकों में भेलूचक, कबीरचक, दालमिल, बीएमपी 13 और गंज चौक शामिल हैं। बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है। लोगों से अपना काम समय से कर लेने के लिए कहा गया है।

0 Comment