लूटकांड के विरोध में व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन, सरकार को दिया 24 घंटे अल्टीमेटम।
दरभंगा: गुरुवार की रात सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के भरवाड़ा नगर पंचायत में स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को गोली मारकर जेवरात लूट की घटना से व्यवसायियों में गुस्सा फूट पड़ा है। लूटकांड के विरोध में शुक्रवार को व्यवसायियों के साथ स्थानीय लोगों विरोध मार्च निकाला।
यह विरोध मार्च भरवाड़ा के बौका चौक से दोसिमना चौक तक निकाला गया। इस दौरान थानाक्षेत्र में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को रोकने के साथ व्यवसासियों के सुरक्षा के मुद्दे प्रमुख रूप से नजर आए।
प्रदर्शनकारी स्वर्ण व्यवसायी शंभु ठाकुर ने कहा कि व्यवसायियों द्वारा सरकार को टैक्स दिया जाता है जिससे सरकारी कर्मियों की सैलरी भी मिलती है। पर व्यवसायियों की सुरक्षा केलिए किसी सरकार ने अबतक कुछ नहीं किया है।
व्यवसायी अनिल महाराज ने कहा कि टैक्स व्यवसायी भरते हैं और सुरक्षा नेताओ को मिलती है। व्यवसायियों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर कांड का उदभेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो व्यवसायियों द्वारा बन्द का आह्वान किया जाएगा और विरोध प्रदर्शन को तेज किया जाएगा।
0 Comment