दरभंगा: लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी द्वारा जीविका ग्राम संगठन की दीदियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची जागरूकता अभियान व मतदाता सूची पुनरीक्षण को गहनता से मजबूती प्रदान करना और ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था।

Advertisement

बैठक तीन पालियों में आयोजित की गयी जिसमें बहादुरपुर, सदर, हनुमाननगर, हायाघाट, तारडीह, जाले, केवटी व सिंहवाड़ा प्रखण्ड के ग्राम संगठनों की हजारों लीडर दीदियों ने हिस्सा लिया।

जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों की सराहना करते हुए कहा कि जीविका का नेटवर्क बिहार का सबसे सशक्त नेटवर्क है। जब भी राज्य में जन-जागरूकता की बात होती है, सबसे पहले जीविका का नाम सामने आता है। उन्होंने कहा कि अगर जीविका दीदी कोई काम ठान लें, तो उसे पूरा करना संभव हो जाता है।

Advertisement

वोटर कार्ड प्रक्रिया पर दी गई विशेष जानकारी बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित दीदियों को भारतीय मतदाता बनने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों जैसे जन्म तिथि, निवास प्रमाण, आधार आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दीदियाँ अपने गांवों में सभी पात्र नागरिकों को इस प्रक्रिया की जानकारी दें और बीएलओ की सहायता करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी दीदियाँ नागरिकों को दस्तावेजों को संभालकर रखने, उनकी फोटोकॉपी तैयार रखने तथा समय पर बीएलओ को उपलब्ध कराने के लिए जागरूक करें।

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रत्येक घर का दौरा करेंगे। पारिवारिक पंजी बनाने का सुझाव सभी ग्राम संगठनों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने “पारिवारिक पंजी” तैयार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज न केवल वोटर सूची अपडेट करने में, बल्कि आगामी कई सरकारी अभियानों में उपयोगी सिद्ध होगा। साथ ही उन्होंने ऐसे प्रवासी नागरिकों, जो अब पूरी तरह से अन्य राज्यों में बस गए हैं। उनका नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए।

Advertisement

सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि जीविका दीदियाँ आज जन-जागरूकता की सबसे मजबूत कड़ी बन चुकी हैं। उनके माध्यम से सरकार की योजनाएँ न केवल आम जनता तक पहुँच रही हैं, बल्कि व्यवहार में भी लाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में जीविका की भूमिका अनुकरणीय है और इस अभियान में दीदियों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत सराहनीय है।

इस अवसर पर जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी ने भी दीदियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मतदान लोकतंत्र का महापर्व है, और इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है, इसलिए योग्य पात्र का वोटर आईडी कार्ड बनवाने में आवश्यक सहयोग करें। उन्होंने दीदियों से आग्रह किया कि वे जमीनी स्तर पर पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करें और अपने ग्राम संगठन क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ें।