जिलाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का लिया जायजा।
दरभंगा: मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आज बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण एवं स्थानीय लोगों से फीडबैक प्राप्त किया। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का स्थलीय जांच किया। उन्होंने उपस्थित बहादुरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बीएलओ और सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि घर-घर जाकर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में नाम जोड़ना सुनिश्चित करें।

मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज करने के लिए गणना प्रपत्र भरकर जमा करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी काफी खुश हुए जब स्थानीय नागरिक बूथ लेवल आॅफिसर का इंतजार भी कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत 26 जुलाई के पहले यह फॉर्म भरकर अनिवार्य रूप से जमा कर दीजिए, ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची में छुटे नहीं।

जिलाधिकारी ने कई मतदाताओं से भी बात कर उनका फीडबैक लिया। गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं एप्प पर अपलोड करने के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे हर एक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

जिलाधिकारी ने आज विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर बीएलओ को विहित प्रपत्र भरने में मतदाताओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने तथा डोर टू डोर भ्रमण कर शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र का वितरण पूरी जवाबदेही से ससमय पूरा करने, सही-सही फार्म भरवाने तथा अपलोड करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने फार्म भरने की विंदुवार जानकारी दी तथा वांछित दस्तावेज के लिए आयोग द्वारा निर्धारित 11 में से किसी एक डोक्युमेंट को संलग्न कर एक प्रति बीएलओ को जमा करने को कहा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बहादुरपुर प्रखंड पहुंचकर बीएलओ, जीविका दीदियों आदि से गहन पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली।
0 Comment