दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के जाले अतरबेल पथ पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए।

Advertisement

अतरबेल चौक पर दुकान से लौट रहे विवेक कुमार (26) की डीएमसीएच ले जाते समय मौत हो गई। विवेक के दो बच्चे हैं और उनकी पत्नी गर्भवती है। यह दुर्घटना उनके घर से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई।

Advertisement

हादसे में घायल हुए कटलिया गांव के वार्ड 2 के निवासी मोहम्मद नुरूद्दीन (18) और मोहम्मद सल्लाउद्दी (22) का इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

स्थानीय निवासी राजाबाबू सहनी ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। घायलों को पहले सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement