दरभंगा: लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता राजेश कुमार पासवान के साथ मारपीट हुई है। इन्होंने आरोप लगाया है कि इनके साथ जातिसूचक गाली-गलौज की गई है।

Advertisement

राजेश कुमार अपने सहकर्मी दिव्यांश शेखर के साथ केवटी प्रखंड के बंसारा पंचायत के भरतपुर गांव में नल-जल योजना का भौतिक सत्यापन करने गए थे। भरतपुर गांव में सत्यापन के दौरान एक युवक काले रंग की बुलेट से आया। वो मुखिया का बेटा है। उसने राजेश से आईडी कार्ड मांगा और वहां आने का कारण पूछा।

Advertisement

राजेश ने बताया कि वे नल-जल योजना का निरीक्षण कर रहे हैं, तो युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने राजेश की मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली। राजेश ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उनका नाम पूछा। नाम सुनते ही उसने जातिसूचक गालियां दीं और लात-घूंसे से मारपीट शुरू कर दी।

Advertisement

युवक ने जान से मारने की धमकी दी और राजेश को अपनी बुलेट पर बैठने के लिए कहा। डर के कारण राजेश उसकी बात मान गए। सहकर्मी दिव्यांश को भी जबरन राजेश की मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसका आदमी ले गया। दोनों को युवक अपने घर ले गया। वहां पहुंचते ही उसने बांस के फट्टे से फिर मारपीट की। गालियां देता रहा। राजेश का मोबाइल भी छीन लिया।

Advertisement

बदमाशों ने पैरों से भी पिटाई की है। एक घंटे तक बंधक बना कर रखा गया। पीड़ित ने बताया कि अभी हमारा आईडी कार्ड जेनरेट नहीं हुआ है, इसलिए कोई कार्ड हम नहीं दिखा पाए।

दिव्यांश ने किसी स्टाफ को फोन कर घटना की जानकारी दी। स्टाफ ने केवटी थाना को सूचना दी। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई। वहां से दोनों को केवटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इलाज के बाद राजेश ने थाने में आवेदन दिया। थाना को प्राथमिकी के लिए सौंपे गए आवेदन में राजेश ने घटना की पूरी जानकारी दी है।

राजेश ने बताया कि गांव के लोगों से पता चला कि हमला करने वाला युवक बंसारा पंचायत के मुखिया संजय झा का बेटा शुभम झा था। राजेश ने कहा कि वे विभागीय आदेश के तहत सरकारी काम कर रहे थे, लेकिन शुभम झा ने उन्हें काम करने से रोका और मारपीट की। राजेश ने शुभम झा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

घटना की जानकारी होने पर राजेश के साथ काम करने वाले जिला भर के कई कनीय अभियंता उनकी खबर लेने के लिए केवटी सीएचसी पर जमे रहे। राजेश को उपचार के बाद देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि जेई राजेश कुमार पासवान के आवेदन पर कांड संख्या 158/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।