जमीनी विवाद में पिता- पुत्र को शौचालय में बंद कर पीटा, प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गोढेल गांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देव कुमार साहू और उनके बेटे संजीव कुमार साहू को कुछ लोगों ने शौचालय में बंद कर पीटा और 24 हजार रुपये लूट लिए।

घटना उस समय हुई जब देव कुमार साहू सौदा करने के लिए 24 हजार रुपये लेकर निकले थे। शिवशंकर प्रसाद साहू, रामजी साहू, श्याम साहू, वासुदेव प्रसाद साहू, अरुण साहू, अशोक साहू और गीता देवी समेत कुछ लोग वहां पहुंचे। उन्होंने पीड़ित के जमीन पर बने शौचालय में ताला लगा दिया। दो फूल के पौधे भी काट दिए।

विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीड़ित की पिटाई कर दी। उनकी जेब से पैसे भी छीन लिए। बचाने आए बेटे संजीव कुमार को भी नहीं बख्शा। दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया गया।

आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्यामपुर ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।

पीड़ित का आरोप है कि हमलावर पहले से ही उनकी कुछ जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। अब और जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
0 Comment