डायन बताकर महिला से मारपीट, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर इलाके में एक महिला को डायन बताकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पोहद्दी बेला गांव की पीड़िता ने गांव के ही छह लोगों पर मारपीट, लूटपाट और बदनाम करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, धर्मदेव लाल देव, नीतीश कुमार देव, पूनम देवी, निधि देवी, सरोज कुमार सुमन और संतोष कुमार देव उसके घर में घुस आए। सभी ने उसे डायन बताया और फिर उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने महिला, उसके पति संजय कुमार देव और बेटे अविनाश कुमार देव के साथ मारपीट की।

महिला का आरोप है कि आरोपी नीतीश कुमार देव और उसकी पत्नी निधि देवी ने घर का सारा सामान लूट लिया। लूटे गए सामान में सोना-चांदी समेत करीब एक लाख रुपए की संपत्ति थी। ये सामान नीतीश ने अपने ससुर और पिता पीरबत लाल देव के घर में छिपा दिया। जाते वक्त आरोपियों ने धमकी दी कि अगर केस किया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।

पीड़िता ने बताया कि धर्मदेव लाल देव ने पन्नी में मैला घोलकर उसके चेहरे पर भी फेंका। इससे उसे उल्टी होने लगी। सभी ने कहा कि डायन का जादू आज खत्म कर देंगे। इसके बाद पीड़िता को घर से घसीटकर सड़क पर लाया गया। रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा गया।

महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उसने कहा कि आरोपी दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के हैं। आरोपी लगातार उसे डायन कहकर प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पति संजय कुमार देव ने बताया कि वे एक प्राइवेट टीचर हैं। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं और एक निजी स्कूल में पढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान पत्नी ने कॉल कर मुझे बुलाया, जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि आरोपी मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हैं, जब मेरी पत्नी और मैंने विरोध किया तो हमारे साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान हमारा बेटा भी आया, तो उसकी भी पिटाई की गई।
उन्होंने कहा कि चार महीने से पत्नी को डायन कहकर प्रताड़ित किया जा रहा है। अब हम लोग इनकी प्रताड़ना से तंग हो चुके हैं। प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comment