लोडेड पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मैगजीन के साथ दो बदमाश गिरफ्तार।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित डायमंड कॉम्प्लेक्स में शनिवार रात दो अंतर जिला अपराधी पकड़े गए। दोनों के पास से एक लोडेड पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, चार एंड्रॉयड मोबाइल और ढाई लाख रुपये नकद बरामद हुए।

सूचना मिली थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे आर्यन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में दो संदिग्ध अपराधी पहुंचे हैं। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने टीम के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

पकड़े गए अपराधियों की पहचान पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के लहियार चक कानपुर निवासी मोहम्मद नूर आलम उर्फ लाल और फरहान के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि आर्यन डेवलपर्स प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। दोनों युवक वहीं आकर ठहरे थे। पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि दोनों यहां किस मकसद से आए थे। पटना पुलिस से संपर्क कर दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

0 Comment