दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित डायमंड कॉम्प्लेक्स में शनिवार रात दो अंतर जिला अपराधी पकड़े गए। दोनों के पास से एक लोडेड पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, चार एंड्रॉयड मोबाइल और ढाई लाख रुपये नकद बरामद हुए।

Advertisement

सूचना मिली थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे आर्यन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में दो संदिग्ध अपराधी पहुंचे हैं। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने टीम के साथ घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

Advertisement

पकड़े गए अपराधियों की पहचान पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के लहियार चक कानपुर निवासी मोहम्मद नूर आलम उर्फ लाल और फरहान के रूप में हुई है।

Advertisement

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि आर्यन डेवलपर्स प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। दोनों युवक वहीं आकर ठहरे थे। पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि दोनों यहां किस मकसद से आए थे। पटना पुलिस से संपर्क कर दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Advertisement