अंचलाधिकारी पवन कुमार साह ने दिया त्याग पत्र, बने केंदीय लेखापरीक्षक।
दरभंगा: घनश्यामपुर के अंचलाधिकारी पवन कुमार साह ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र सौंपा। पवन साह 13 जनवरी 2024 को घनश्यामपुर में अंचलाधिकारी के रूप में पदस्थापित हुए थे।

सीओ पवन कुमार साह ने बताया कि उन्होंने 13 जुलाई 2023 को ही इस्तीफा दे दिया था। अब 26 जून को नई दिल्ली में कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय व्यय) में वरिष्ठ लेखापरीक्षक के पद पर योगदान देंगे।

पवन कुमार साह मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव के निवासी हैं। वह वासुदेव साह के बड़े पुत्र हैं। शुक्रवार 27 जून को वह सरकारी आवास से दरभंगा पहुंचे। वहां से फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए।

सफर के दौरान दोपहर एक बजे उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कभी-कभी जीवन में कठोर फैसले लेने पड़ते हैं। उनके इस्तीफे के बाद अंचल कार्यालय का कामकाज प्रभावित हुआ है। राजस्व कर्मचारियों के अनुसार पवन कुमार साह सरल, मधुर और ईमानदार अधिकारी थे। वह पिछले तीन दिनों से तनाव में थे। सीओ के इस्तीफे की खबर से घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में हलचल मच गई है।

0 Comment