दरभंगा: श्याम पासवान ने विशनपुर थाना में पत्नी राधा कुमारी के फरार होने की शिकायत दी है। श्याम पासवान, ग्राम डघरौल, थाना विशनपुर, जिला दरभंगा के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि 13 जून को दोपहर 2 बजे उनकी पत्नी ने कहा कि वह मोबाइल ठीक कराने जा रही है। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। श्याम ने बताया कि पत्नी के साथ उनका 5 साल का बेटा और 10 महीने की बेटी भी थी। काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी और बच्चे नहीं मिले। पत्नी का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। श्याम ने बताया कि पत्नी घर से करीब एक भर सोना और 20 भर चांदी भी लेकर गई है। श्याम का आरोप है कि पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई है।

Advertisement