स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लोन के पैसे नहीं लौटाने वाले स्टूडेंट के खिलाफ नीलाम पत्र होगा दायर।
दरभंगा: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक सात निश्चय योजना के तहत दिए जानेवाले स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से हजारों छात्र लाभान्वित हो चुके हैं। बावजूद लोन के पैसे लौटाने में आनाकानी करे हैं।

ऐसे में उनके लिए मुसीबत आ सकती है। बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम ने जिले के ऐसे 1459 स्टूडेंट के उपर नीलाम पत्र दायर करने के लिए सूची डीआरसीसी को भेजी है। इनमें से 580 पर नीलाम दायर कर दिया गया है। 471 स्टूडेंट ने एफिडेविट जमा कर दिए हैं। शेष बचे 408 स्टूडेंट को डिमांड नोटिस भेजा जा चुका है। अगर 30 जून तक एफिडेविट जमा कर देते हैं तो उन छात्रों पर सर्टिफिकेट केस नहीं होगा।

बता दें कि अभी तक 116 लोन लेनेवाले छात्रों पर केस होने के बाद सुनवाई चल रही है। आगे की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्रों की ओर से अब तक 13859 आवेदन दिए गए। 10315 को स्वीकृति मिली। 10001 को 2 अरब 16 करोड़ 87 लाख 64 लाख 636 रुपए के लोन दिया जा चुका है।

वहीं, वित्तीय वर्ष 2025-2026 में भी अभी तक 237 आवेदन लोन के लिए प्राप्त हुए हैं। इनमें 235 आवेदन की स्वीकृति मिल गई है। 189 स्टूडेंट को करीब 2 करोड़ 26 लाख 48 हजार 768 रुपए दिए जा चुके हैं बांकी बचे स्वीकृत आवेदन के लिए प्रक्रियाएं चल रही है।
डीआरसीसी से बीबीए करने के लिए स्टूडेंट कार्ड योजना के तहत लोन लिया था। कोर्स पूरा होने के बावजूद अब तक जॉब नहीं मिला है। जॉब के लिए प्रयासरत हैं। नोटिस मिला है, शीघ्र ही एफिडेविट जमा कर देंगे। – विकास कुमार राय, छात्र
हमलोगों को विभाग से नीलाम पत्र दायर करने के लिए सूची मिली है। जो छात्र 30 जून से पूर्व एफिडेविट जमा कर देते हैं, उनपर नीलाम पत्र दायर नहीं की जाएगी। स्टूडेंट जल्द से जल्द एफिडेविट जमा कर आने वाले परेशानियों से बच सकते हैं। – विकास कुमार, प्रबंधक, डीआरसीसी
0 Comment