पश्चिमी कोसी तटबंध को जेसीबी मशीन से काटने पहुंचे बदमाशों और अभियंताओं के बीच भिड़ंत।
दरभंगा: पश्चिमी कोसी तटबंध को जेसीबी मशीन से काटने पहुंचे बदमाशों और अभियंताओं के बीच रात में भिड़ंत हो गई। अभियंता पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान किरतपुर प्रखंड के सिमरी चौक के पास 34 किलोमीटर बिंदु पर बदमाश जेसीबी से बालू काट रहे थे। अभियंताओं ने मना किया तो बदमाशों ने झड़प शुरू कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के डीएम और एसएसपी को जानकारी दी गई। इसके बाद बिरौल के एसडीओ, एसडीपीओ, किरतपुर की सीओ नीलोफर मलिका और जमालपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने एक बदमाश संजीत यादव को जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। चार बदमाश नाव से कोसी नदी पार कर सहरसा जिले की सीमा में भाग निकले। जमालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार संजीत यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फरार बदमाशों में ललन यादव और गुड्डू यादव के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने जेसीबी मशीन और बांध काटने के लिए लाए गए उपकरण जब्त कर लिए हैं। सभी के खिलाफ कांड दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

0 Comment