दरभंगा: पश्चिमी कोसी तटबंध को जेसीबी मशीन से काटने पहुंचे बदमाशों और अभियंताओं के बीच रात में भिड़ंत हो गई। अभियंता पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान किरतपुर प्रखंड के सिमरी चौक के पास 34 किलोमीटर बिंदु पर बदमाश जेसीबी से बालू काट रहे थे। अभियंताओं ने मना किया तो बदमाशों ने झड़प शुरू कर दी।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के डीएम और एसएसपी को जानकारी दी गई। इसके बाद बिरौल के एसडीओ, एसडीपीओ, किरतपुर की सीओ नीलोफर मलिका और जमालपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार मौके पर पहुंचे।

Advertisement

पुलिस ने एक बदमाश संजीत यादव को जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। चार बदमाश नाव से कोसी नदी पार कर सहरसा जिले की सीमा में भाग निकले। जमालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार संजीत यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement

फरार बदमाशों में ललन यादव और गुड्डू यादव के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने जेसीबी मशीन और बांध काटने के लिए लाए गए उपकरण जब्त कर लिए हैं। सभी के खिलाफ कांड दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Advertisement