पीटीसी को सब-इंस्पेक्टर में मिला प्रमोशन, थानाध्यक्ष और सर्किल इंस्पेक्टर ने लगाया स्टार।
दरभंगा: जिले के बिरौल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) 112 में कार्यरत रंजन कुमार को सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। मंगलवार को बिरौल थाना के सभागार भवन में इस अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में बिरौल सर्किल इंस्पेक्टर महफूज आलम और थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने रंजन कुमार के कंधे पर एसआई का स्टार लगाया। दोनों अधिकारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

सर्किल इंस्पेक्टर ने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए। अनुशासन में रहकर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की जा सकती है।

रंजन कुमार ने अपनी पदोन्नति के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। यह प्रमोशन उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस अवसर पर विभाग में खुशी का माहौल था। कार्यक्रम में कई अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

0 Comment