दरभंगा: जिले के बिरौल प्रखंड की डुमरी पंचायत में मंगलवार को एक लंबे समय से रुका सरकारी भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ। अंचलाधिकारी आदित्य शंकर ने पुलिस बल की मौजूदगी में इस कार्य को प्रारंभ कराया।

Advertisement
Advertisement

स्थानीय स्तर पर चल रहे गतिरोध को प्रशासन ने दूर किया। अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

यह भवन पंचायत के विकास कार्यों के लिए आवश्यक है। इससे डुमरी, बलिया, गोविंदपुर सहित कई गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। शांतिपूर्ण तरीके से निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के लिए बिरौल थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Advertisement