मेंटनेंस कार्य को लेकर शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: बिजली विभाग मंगलवार को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक लक्ष्मीसागर फीडर की मरम्मत करेगा। सहायक कार्यपालक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि इस दौरान पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई की जाएगी। इसके कारण 33/11 केवी लक्ष्मीसागर फीडर से जुड़ी सभी 11 केवी लाइनें बंद रहेंगी। सदर फीडर, चुनाभट्ठी फीडर, गैस गोदाम फीडर और सुधा फीडर की बिजली आपूर्ति एक घंटे बाधित रहेगी। प्रभावित इलाकों में लक्ष्मीसागर, गैस गोदाम, छपकी परी, कबीरचक, सदर थाना, धरमपुर, चुनाभट्टी, गंगवारा और जेपी चौक शामिल है।

0 Comment