अधिवक्ता अंबर इमाम के जमानत याचिका पर सुनवाई 24जून को।
दरभंगा: विशनपुर थाना क्षेत्र के पटोरी -बसंत हत्याकांड मामले में गत 20 जून से काराधीन अधिवक्ता अंबर इमाम हासमी की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई 24 जून हो गई। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में सोमवार को अधिवक्ता हासमी की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर बहस हुई।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि निर्धारित की गई है। बताते चलें कि 8 अगस्त 1994 को भूमि विवाद में विशनपुर थानाक्षेत्र के बसंत गांव के कब्रिस्तान के निकट बन्दूक से सैकड़ों राउंड फायरिंग की वारदात हुई थी।

इस वारदात में गोली लगने से पटोरी निवासी रामकृपाल चौधरी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। वहीं गोलीबारी की घटना में आधे दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। इस घटना की प्राथमिकी विशनपुर थानाकांड सं.58/94 संस्थित की गई थी।

न्यायालय में सत्रवाद सं.326/99 में विगत 31 वर्ष पूर्व घटित घटना को लेकर न्याय लंबित है। इसी मामले में कोर्ट ने गत 20 जून को अधिवक्ता हासमी की ओर से दाखिल समयावेदन पत्र को खारिज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।

शनिवार को अदालत में काराधीन हासमी की ओर से जमानत याचिका दाखिल किया गया था। सुनवाई के लिए सोमवार की तिथि निर्धारित थी। अब जमानत याचिका पर सुनवाई 24 जून को निर्धारित की गई है।
0 Comment