दरभंगा: लहेरियासराय- दरभंगा रेलखंड पर लहेरियासराय चट्टी चौक गुमटी नंबर 21 पर निर्माणाधीन आरओबी निर्माण में यातायात को लेकर उत्पन्न बाधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार से इस रूट पर आवागमन बंद कर दिया है।

Advertisement

अब इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों व वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। इस रूट से लोग बहादुरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बहादुरपुर थाना, सीएचसी, प्रमंडलीय कृषि कार्यालय, चट्टी चौक, डरहार, गोविंदपुर, कबीलपुर, मनोरा, सिनुआर गोपाल, प्रेमजीवन, बांकीपुर से लेकर चिकनी तक आते जाते हैं। अब इन लोगों को तीन से चार किलोमीटर अधिक दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना पड़ेगा।

Advertisement

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, कार्य प्रमंडल दरभंगा के वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि चट्टी गुमटी मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की अधिक आवाजाही और आरओडब्ल्यू की चौड़ाई कम होने से निर्माण कार्य में परेशानी हो रही थी। निर्माण कार्य को बिना बाधा जारी रखने और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। जिला परिषद कार्यालय, लहेरियासराय से चट्टी रेलवे गुमटी संख्या 21 तक आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

Advertisement

प्रशासन के इस निर्णय से लहेरियासराय स्टेशन, लहेरियासराय पोस्ट ऑफिस, तीन से चार प्राइवेट स्कूल, एसबीआई बैंक आदि कार्यालय व आसपास के मोहल्ले में आने जाने वालों को परेशानी होगी। यहां पहुंचने के लिए लोगों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

Advertisement

यातायात की नई व्यवस्था के तहत इन गांवों के लोग अब लोहिया चौक होते हुए पंडासराय गुमटी संख्या 18 से गुजरेंगे। .फेकला की ओर से आने वाले छोटे वाहन रेलवे गुमटी संख्या 22 से शहर में प्रवेश करेंगे। .बहेड़ी की ओर से आने वाले छोटे वाहन बहादुरपुर पथ होते हुए गुमटी संख्या 19 से शहर में प्रवेश कर सकेंगे। .बड़े वाहन पंडासराय गुमटी संख्या 18 से ही आवागमन करेंगे। .दरभंगा से फेकला की ओर आने-जाने वाले दोपहिया वाहन लहेरियासराय स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज से आ-जा सकेंगे।