आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा: बहेड़ी में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। वालीगांव के 48 वर्षीय किसान शिलानाथ लाल की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

शिलानाथ अपने आम के बाग में फसल की देखभाल कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से वे बुरी तरह झुलस गए।

परिजन तुरंत उन्हें डीएमसीएच अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन पुत्र गौतम कुमार, ऋषि कुमार और प्रिंस कुमार हैं। एक पुत्री रागनी कुमारी भी है। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।

0 Comment