दरभंगा: जाले थाना की पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को थाना क्षेत्र की दोघरा पंचायत स्थित छहूरी पोखर के पश्चिम दिशा में तालाब के पानी में उपलाती लाश बरामद की। शव की पहचान स्थानीय सदरे अंसारी की 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री तरन्नुम प्रवीण के रूप में हुई है।

Advertisement

वह राजकीय बुनियादी विद्यालय की आठवीं वर्ग की छात्रा थी। सुबह तालाब में शव उपलाने की सूचना मिलते ही प्रत्यक्षदर्शी शोर मचाने लगे। इस बीच स्थानीय महाल के चौकीदार दिनेश कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से उक्त शव को निकलवाया।

Advertisement

मृतका की मां साजनी खातून ने बताई कि उनकी नाबालिग पुत्री बीते शनिवार को दिन के 12 बजे से गायब थी। काफी खोजबीन के उपरांत किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली एवं अहले सुबह शव पानी में उपलाती मिली। बताई कि मृतका के गले में लम्बा दाग, सिर के पिछले हिस्से में जख्म का निशान एवं मुंह व नाक से खून निकल रहा था।

Advertisement

ऐसी आशंका है कि किसी ने मेरी पुत्री को हत्या कर दिया है। जाले थानाध्यक्ष संदीप पाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

Advertisement