देखिए वीडियो भी 👆 

दरभंगा: दरभंगा के एक चर्चित वकील अम्बर इमाम हाशमी उर्फ छोटे बाबू की गिरफ्तारी कोर्ट से हुई है। उन्हें कोर्ट से झूठ बोलना महंगा पड़ गया। उन्हें एडीजे 3 के आदेश पर हिरासत में लिया गया है।

Advertisement

बताया जाता है कि उक्त वकील 32 वर्ष पूर्व के एक हत्या मामले में आरोपित थे और उन्हें कोर्ट की तारीख पर आज उपस्थित होना था। उन्होंने फॉर्म 317 देकर खुद को व्यस्त बताया था। पर करीब एक घंटे बाद वे उसी कोर्ट में किसी दूसरे केस की पैरवी करने गए। उनपर नजर पड़ते ही जज ने इस मामले का संज्ञान ले लिया और सीधे सवाल दाग दिया कि जब वे व्यस्तता और नहीं होने की सूचना दिए तो फिर बहस में कैसे आ गए! इसके बाद जज ने उन्हें हिरासत में लेने का आदेश सुना दिया।

Advertisement

वहीं उनके एक और सहयोगी अधिवक्ता सुशील चौधरी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें भी पुलिस खींचते हुए कोर्ट परिसर से निकालकर लहेरियासराय थाना लेकर आयी। सुशील चौधरी को हिरासत में लेने के कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Advertisement