शॉर्ट सर्किट से लगी आग में पांच दुकानों का समान जलकर राख।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात प्रभात कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान में आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पांच दुकानों की अपनी चपेट में लिया।

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। घटना आगभरवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक की है।

करीब 63 लाख का नुकसान हुआ है। तृषा श्रृंगार में 15 लाख, बेबी श्रृंगार में 12 लाख, अदीबा रेडिमेड में 25 लाख, न्यू साड़ी कलेक्शन में 5 लाख और धमाल लहठी सेंटर में 5 लाख रुपए का सामान था। सार जलकर राख हो गया। इस दौरान एक बाइक भी जलकर खाक हो गई।

दुकानदार स्वाति कुमारी, बेबी देवी, फिरदौस बेगम, अकील अहमद और रामू महतो ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की वजह साफ नहीं है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

दुकानदार मो. शमशेर ने बताया, ‘अपने स्तर से आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। दमकल की गाड़ी करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक सभी दुकानें आधी से ज्यादा जल चुकी थी।’
प्रभात कॉम्प्लेक्स के मालिक नीरज कुमार ने कहा, ’22 दिन पहले बाइक खरीदी थी, जलकर राख हो गई। अगर समय पर दमकल की गाड़ी पहुंचती तो, नुकसान कम होता।’
0 Comment