सांसद संजय झा के सम्मान में अभिनंदन समारोह की तैयारी में जुटे ग्रामीण।
दरभंगा: राज्यसभा सांसद संजय झा के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को नदियामी गांव में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद चौधरी ने की। इसमें क्षेत्रीय कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि सांसद संजय झा के जनसेवा और विकास कार्यों के सम्मान में बड़ा कार्यक्रम होगा।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।समारोह को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया।बैठक में स्वागत समिति का गठन हुआ।सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। नेताओं ने कहा कि सांसद के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा, नीतीश प्रभाकर, राम बहादुर सिंह, लक्ष्मी शर्मा, बद्री झा और मो कलाम सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।समारोह की तिथि और स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

0 Comment