दरभंगा: बहेड़ी प्रखंड के उज्जैना गांव स्थित श्री सहदेव यादव उच्च विद्यालय की 3 बीघा कृषि योग्य जमीन का बंदोबस्त हुआ है। विद्यालय प्रबंधन कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने की।

Advertisement

कार्यसमिति ने जमीन की न्यूनतम राशि 500 रुपये प्रति कट्ठा तय की। 60 कट्ठा जमीन के लिए न्यूनतम बोली 90 हजार रुपये रखी गई। इस बोली में 8 किसानों ने हिस्सा लिया। रंजन यादव ने 1.50 लाख रुपये से बोली शुरू की। अंतिम और सबसे ऊंची बोली उज्जैना गांव के किसान सोनू यादव ने 2.40 लाख रुपये की लगाई।

Advertisement

सोनू यादव को वर्ष 2025 से 2028 तक के लिए जमीन का बंदोबस्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया मणिकांत यादव, समाजसेवी कालीचरण यादव, समिति प्रतिनिधि अनिल यादव और अमित यादव मौजूद थे। जदयू प्रदेश महासचिव विकास यादव, वर्तमान मुखिया नरेश यादव, रंजीत कुमार यादव, भोला राय, मेथुल कुमार और पंकज यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Advertisement