स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाशों ने लूटे जेवरात।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जिले में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। वे बेखौफ होकर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती पेश कर रहे हैं। ताजा मामला जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र का सामने आया है जहां आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।
सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा में गुरुवार की रात करीब नौ बजे अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को गोली मारकर जेवरात लूट लिए। गोली व्यवसायी के ऊपर वाली होंठ में लगी है। लूटे गए जेवरात का आकलन नहीं हो पाया है। घायल होने के कारण व्यवसायी अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।
दुकान में बैठी दो महिला ग्राहकों ने जब बाहर आकर हल्ला किया तो लोग मौके पर जुट गए। लोगों को आते देख लुटेरे जेवरात लेकर शंकरपुर की ओर बाइक से भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भागते समय दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने दो राउंड और फायरिंग की।
इधर, गंभीर रूप से जख्मी सुरेश ठाकुर को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया गया। वहां से उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है। वहां से उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सुरेश ठाकुर के होंठ के दाहिने भाग में गोली लगी है, जो भीतर जाकर फंसी हुई है। जख्मी की हालत को गंभीर बतायी है।
इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ टू ज्योति कुमारी व सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आसपास के थाना क्षेत्रों में भी नाकेबंदी की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही कांड का खुलासा किया जाएगा।
बताया गया है कि रात लगभग नौ बजे सुरेश ठाकुर अपनी सोने-चांदी की दुकान में बैठे थे। दुकान में काम करने वाला कर्मी महिला ग्राहकों को सोने के जेवरात दिखा रहा था। इसी बीच दो बाइक सवार छह युवक वहां पहुंचे। दोनों बाइक पर एक-एक युवक बैठे रहे, जबकि चार अन्य ने बाइक से उतरकर मोर्चा संभाल लिया। इनमें से दो लुटेरे पिस्तौल लेकर दुकान में दाखिल हुए। उन्होंने महिला ग्राहकों से कहा कि आप लोग चुपचाप बैठे रहे। इसके बाद उन्होंने दुकानदार सुरेश ठाकुर से सोने-चांदी का लॉकर मांगा। कुछ वाद-विवाद के बाद वह लॉकर निकालकर दे ही रहा था कि इसी बीच एक ने उनके मुंह के ऊपरी भाग में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। लोगों ने दुकानदार की हालत गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
0 Comment