दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते जल संकट के खिलाफ आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से बहादुरपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों और पंचायतों में आक्रोश मार्च आयोजित किया गया।मिजार्पुर, कौआही, देकुली, खराजपुर, आहिला, परी, टिका पट्टी, कपछाही, लक्ष्मीपुर, हसनपुर, बिरनिया, उधरा, महपारा, बिऊनी आदि स्थानों पर आक्रोश मार्च निकाला गया।

इस अवसर पर आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में जल संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। सीपीआई (एम) टीम द्वारा लगभग 15 पंचायतों के 42 गांवों में जल संकट की स्थिति पर सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें अधिकांश स्थानों पर जल नल योजना पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

चापाकल भी पानी देना बंद कर चुके हैं, जिससे पूरे बहादुरपुर प्रखंड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। बहादुरपुर लोकल सचिव गणेश महतो ने कहा कि लाखों रुपए की लागत से बहादुरपुर देकुली पंचायत के देकुली जानकी पोखर पर तत्कालीन पीएचईडी मंत्री अश्विनी चौबे के निर्देश पर जल मीनार लगाया गया था, लेकिन वह आज तक चालू नहीं हो पाया। अगर यह जल मीनार और जल नल योजना चालू कर दी जाए तो देकुली, मिर्जापुर, कौआही समेत आसपास के लोगों को जल संकट से तत्काल राहत मिल सकती है। कई बार प्रखंड प्रशासन से इसे चालू करने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने घोषणा की कि पूरे प्रखंड में जल संकट के खिलाफ 14 जून को पीएचईडी कार्यालय पर घेराव-प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य रामसागर पासवान ने कहा कि भीषण गर्मी और उमस के बीच पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, लेकिन न तो क्षेत्रीय विधायक कोई ठोस हस्तक्षेप कर रहे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन कोई कदम उठा रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक, जो कि मंत्री भी हैं, पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इस उपेक्षा का जवाब आगामी चुनाव में जरूर देगी।सभा को सुशीला देवी, गौरी चौपाल, ललन यादव, राजीव चौधरी, उग्र नारायण गिरी, गुरुचरण लाल दास रामवृक्ष माझी मनोहर शर्मा, विनोद पासवान, रामप्रीत राम, प्रवीण कुमार आदि ने संबोधित किया।