जल संकट पर केन्द्रित रही बेनीपुर नगर परिषद् की बैठक।
दरभंगा: बेनीपुर नगर परिषद सभागार में गुरुवार को मुख्य पार्षद अकबाल की अध्यक्षता में नगर परिषद की सामान्य बैठक आयोजित किया गया। आयोजित बैठक मे नगर परिषद की सभी वार्डों में उत्पन्न जल संकट पर ही केंद्रित रहा। इसको लेकर सभी वार्ड पार्षदों ने एक स्वर से मुख्य पार्षद से सभी वार्डों में बंद पड़े नल-जल को चालू करने तथा इसके अतिरिक्त वार्डों में सात-सात समरसेबल तत्काल लगाने की मांग किया।
इस को लेकर काफी जदो एहद के बाद सभी सदस्यों द्वारा उसे पारित कर दिया गया। साथ ही तत्काल सभी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में टैंकर से जलापूर्ति करने एवं बाजार की मुख्य स्थान पर पियाऊ लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके अलावे आवास योजना पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने सभी वार्डों में दो-दो सौ आवास आवंटित करने की मांग किया जिस पर मुख्य पार्षद ने अपना मोहर लगा दी।
साथ ही सभी वार्डों में सार्वजनिक शौचालय वार्ड कार्यालय एवं स्ट्रीट लाइट लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर की लगातार अनुपस्थित रहने के मुद्दे पर भी सदस्यों ने जमकर बवाल काटा। सदस्यों की दवा पर मुख्य पार्षद ने अलग प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि आगामी बैठक कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में नहीं होने की बात कहीं सभी बैठक में कार्यपाल पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगा।
बैठक में उपमुख्य पार्षद राजीव ठाकुर, स्थाई समिति के सदस्य राजीव लोचन ठाकुर, पार्षद संतोष झा, संतोष पंडित, भगवान झा, देवकीनंदन ठाकुर, नित्यानंद मल्लिक, आनंद कुमार झा, वैद्यनाथ सहनी, छोटकी देवी, रंजू देवी, इंदु देवी आदि ने भाग लिया।
0 Comment