दरभंगा: विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल के कनीय विद्युत अभियंता वकील आलम अंसारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय कामगार अमीत कुमार,अशोक राम एवं वीरू कुमार ने बीते शुक्रवार को कमतौल में छापामार अभियान चलाया जिसमें कमतौल निवासी संजय मंडल एवं मुनी देवी के आवासीय परिसर में टोका फंसा कर विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाया। विद्युत संबंध विच्छेद कर एवं टोका का तार जब्त कर कनीय विद्युत अभियंता ने दोनों के विरुद्ध कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है ।कमतौल पुलिस तहकीकात में लग गई है।

Advertisement