दरभंगा: जिला बुनियाद केंद्र के प्रभारी जिला प्रबंधक के रूप में गुरुवार को प्रशांत कुमार सिंह ने कार्यभार संभाल लिया। बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला प्रबंधक कार्यालय में उनके योगदान के बाद पाग-चादर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

Advertisement

प्रशांत कुमार वर्तमान में समस्तीपुर जिला बुनियाद केंद्र में जिला प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। दरभंगा का उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि विधवा, विधि, दिव्यांग और असहायों की सेवा उनकी प्राथमिकता रहेगी। सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।

Advertisement