देखिए वीडियो भी 👆 

दरभंगा: दरभंगा शहर में देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने दरभंगा से लहेरियासराय के बीच कई राहगीरों को अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया। हालांकि भागने के क्रम में लोगों ने ट्रक को लहेरियासराय थानाक्षेत्र के रहमगंज में घेरकर पकड़ लिया। लोगों ने ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और घायल ट्रक ड्राइवर तथा खलासी को लोगो के चंगुल से मुक्त कराकर हिरासत में लिया और ईलाज केलिए डीएमसीएच में भर्ती कराया।

Advertisement

मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने दो राहगीरों के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया को स्थानीय लोगो द्वारा सूचना मिलने पर लहेरियासराय थाना सहित आसपास के थानों की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। उन्होने बताया कि ड्राइवर एवं खलासी से पूछताछ के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होगा।

Advertisement

वहीं वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकू एवं मुन्ना खान ने बताया कि मुहर्रम का समय है और ऐसे में लोग बाहर घूमते हैं। उन्होंमे लोगों से किसी अफवाह में न आने की अपील भी की।

Advertisement