खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर में दबकर छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
दरभंगा: जिले के बहेड़ी में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर में दबकर 16 साल के छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र 9वीं में पढ़ाई करता था। घटना की सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। घटना अटही-महुली गांव के चौरी बांध के पास की है।

मृतक की पहचान रघुनंदन कुमार चौपाल के रूप में हुई है, जो अटही गांव के रहने वाले रामसागर चौपाल का बेटा था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और रघुनंदन के परिजन और डायल 112 की टीम के साथ-साथ बहेड़ी थाना को इसकी सूचना दी। बहेड़ी थाना के एसएचओ सूरज कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।

मृतक की बहन कंचन देवी ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर फूलबाबू यादव, संजय यादव आदि ने मोबाइल पर कॉल कर रघुनंदन को बुलाया और जान बूझकर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। चाचा रविंद्र चौपाल ने भी संजय यादव पर आरोप लगाया कि पुराने जमीन विवाद के कारण रघुनंदन को बुलाकर जान बूझकर ट्रैक्टर से कुचला गया।

ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर अवधेश कुमार झा नाम का ड्राइवर चला रहा था। रघुनंदन ट्रैक्टर पर बैठा था। गिरने के दौरान रघुनंदन कुमार रोटावेटर में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं, ट्रैक्टर के मालिक संजय यादव ने बताया कि रघुनंदन अक्सर ड्राइवर के साथ गाड़ी सीखने आता था। खेत जोताई के दौरान गिरने से उसकी मौत हुई। मृतक दो भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई चंदन बाहर मजदूरी करता है। घर में मां मुन्नी देवी, बहन कंचन देवी, संजन देवी और रूबी देवी है।

मृतक की सबसे छोटी बहन रूबी देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर अवधेश झा ने मेरे भाई को कॉल कर जबरन बुलाया और रोटावेटर से कुचलकर हत्या कर दी। फुफेरे भाई देवेंद्र चौपाल ने आरोप लगाया कि संजय यादव ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान रघुनंदन चौपाल वहां आया और ट्रैक्टर को छू दिया। इस पर संजय यादव ने जातिसूचक गालियां दीं और अपने गुर्गों से मिलकर हत्या करा दी।
0 Comment