अंचलाधिकारी की मौजूदगी में थाना परिसर में 445 लीटर शराब किया गया नष्ट।
दरभंगा: बहेड़ी थाना परिसर में गुरुवार को दंडाधिकारी एवं अंचलाधिकारी धनश्री बाला और थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता की मौजूदगी में शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई।

विभिन्न मामलों से जब्त कुल 445.085 लीटर शराब को नष्ट किया गया। कांड संख्या 72/25 से 282 लीटर शराब बरामद की गई थी। कांड संख्या 49/25 से 134.025 लीटर शराब जब्त की गई थी। कांड संख्या 136/25 से 3 लीटर और कांड संख्या 44/25 से 26 लीटर शराब बरामद की गई थी।

थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। चारों मामलों से बरामद शराब को नियमानुसार नष्ट कर दिया गया है।

0 Comment