दरभंगा: घनश्यामपुर बिरौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र चौधरी अपने पद पर बने रहेंगे। उनका तबादला रद्द कर दिया गया है। दरअसल, राज्य सरकार के गृह विभाग ने 21 जून को जारी किए गए तबादला आदेश में बड़ा बदलाव किया था। लेकिन पांच दिनों में विभाग ने 19 डीएसपी में से 6 अधिकारियों का तबादला रद्द कर दिया है।

Advertisement

गृह विभाग की आरक्षी शाखा के नए आदेश के अनुसार, बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी अब अगले आदेश तक अपने वर्तमान पद पर ही कार्यरत रहेंगे। पहले उन्हें सीतामढ़ी सदर का एसडीपीओ-1 बनाया गया था, लेकिन 26 जून को विभाग ने नए आदेश जारी कर बताया कि मनीश चंद्र चौधरी बिरौल के एसडीओपी पद पर बने रहेंगे।

Advertisement

हलांकि, तबादला आदेश रद्द होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गृह विभाग ने अन्य 5 डीएसपी के तबादला आदेश भी रद्द कर दिए हैं। सभी अधिकारी अपने पुराने पदों पर ही कार्यरत रहेंगे।

Advertisement