पंडासराय फीडर के इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: 19 जून को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रामनगर ग्रिड से निकलने वाली 33 केवी पंडासराय फीडर की गुरुवार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान पेड़ की टहनी काटने और 33/11 केवी पंडासराय पीएसएस में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

इसके कारण 33/11 केवी पंडासराय पीएसएस और जेल पीएसएस से जुड़ी सभी 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति 3 घंटे के लिए बाधित रहेगी।

बिजली कटौती से ऑफिसर कॉलोनी, कलेक्ट्रेट रोड, सिविल कोर्ट, कमिश्नरी रोड, मंडल कारा, जुवेनाइल जेल, हाजमा चौक, बाकरगंज, गुदरी बाजार, पंडासराय, खाजा सराय, खराजपुर, सैदनगर, एकमी रोड, फ्रेंड कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, मिथिला नगर, जनकपुरी, राजेंद्र नगर, कुंवर नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बिचला टोला, पंडासराय पच गछिया, नवटोलिया, कबिलपुर रामनगर जैसे इलाके प्रभावित होंगे।

0 Comment