विषाक्त पदार्थ के सेवन से महिला की मौत।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के बलहा निवासी मो. शमशेर की पत्नी रजिया सुल्ताना(40) की जहरीला पदार्थ खाने से इलाज के दौरान रविवार की शाम डीएमसीएच में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने बताया कि महिला काफी समय से मानसिक रूप से बीमार थी। पति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उनके छह बच्चे हैं। परिवार आर्थिक तंगी से भी परेशान रहता था। उन्होंने बताया कि महिला को सिर पर काफी दिनों पहली चोट लगी थी। उसके बाद से ही उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। उनका इलाज भी कराया जा रहा था। रविवार को वह अचानक घर से निकल कर खेत में उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया गया था। इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया।

0 Comment