मंडल कारा में टीवी देखने को लेकर हुए विवाद में युवक को गला रेतकर उतारा मौत के घाट।
दरभंगा: सकरी थाना क्षेत्र के इलाके में इलाके में करीब एक महीने पहले सड़क किनारे एक घायल युवक मिला था, जिसका गला रेता गया था। युवक को पहले निजी अस्पताल और फिर डीएमसीएच में एडमिट कराया गया था। डीएमसीएच में एडमिट कराए जाने के एक दिन बाद युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने एक महीने बाद सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।

मृतक की पहचान दरभंगा के केवटी इलाके रहने वाले कमलेश यादव के रूप में हुई थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी दरभंगा यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के बेलाशंकर गांव के रहने वाले कामेश्वर शुक्ला के बेटे बंसल शुक्ला को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, कमलेश यादव घायल हालत में सकरी थाना क्षेत्र के बलिया गांव में पड़ा मिला था। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमलेश को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते कमलेश को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर किया गया, जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई।

राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि दरभंगा जेल में बंद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कमलेश यादव, उसके सहयोग और बंसल शुक्ला, रौनक झा और उसके साथियों के बीच जेल में टीवी देखने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान कमलेश और उसके साथियों ने बंसल और रौनक की पिटाई कर दी थी। जेल से छूटने के बाद रौनक ने बंसल शुक्ला और अन्य साथियों के साथ मिलकर कमलेश की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

मामले में सबसे पहले मृतक के भाई के बयान पर हत्याकांड में शामिल राजा यादव को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बंसल शुक्ला और अन्य का नाम बताया था। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी बंसल शुक्ला को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि कमलेश यादव और बंसल शुक्ला दोनों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों जेल में बंद भी रह चुके हैं। फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए सकरी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को विशेष निगरानी और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
0 Comment